IND vs BAN T20: T20 में भारत ने रचा इतिहास, वनडे - टेस्ट में टीम इंडिया कहां देखें |वनइंडिया हिंदी

2024-10-13 62

हैदराबाद में बीती रात भारतीय बल्लेबाजों के तूफान ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को धराशाई कर दिया सैमसन ने पहले तेज शतक जड़ा इसके बाद सूर्या ने भी आतिशी पारी खेली इसके साथ ही हार्दिक और रियान ने भी बल्ले से कोई कसर नहीं छोड़ी इन सभी बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 297 रन बोर्ड पर लगा दिए टीम ने इतिहास तो बनाया टीम इंडिया ने 297 रन लगाते ही टी-20 में सबसे अधिक स्कोर लगाने के मामले में नेपाल के बाद दूसरे नं पर आती है हालांकि एक दृष्टि से देखें तो टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाली टीम है क्योंकि नेपाल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलती तो इस वजह से टेस्ट प्लेइंग नेशन में टी-20 इंटरनेशनल में भारत का ही सबसे अधिक स्कोर है आज हम इस वीडियो में देखेंगे कि टेस्ट, टी-20 वनडे में किस टीम के नाम सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड है और भारत कहां पर स्टैंड करती है ।

#indvsbant20 #indianteam #suryakumaryadav #indianteamhighestscore #hardikpandya #teamindia #t20 #t20highestscore #teamindiarecord #indianteamrecord #odihighestscore #testhighestscore